रायसेन। गैरतगंज में स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों का समुचित और बेहतर उपचार किए जाने के निर्देश दिए.
- गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हो कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की कमी की पूर्ति के लिए अस्थाई डॉक्टरों और स्टाफ को भर्ती करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. मंत्री बिना जरूरी काम के बाहर घूमने वालों और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
रायसेन में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू, प्रशासन ने दी ये चेतावनी
- जिले में यह मिलेगी सुविधाएं
रायसेन के जिला अस्पताल में में भी ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया. इसका काम चल रहा है. 1 मई के आसपास यह प्लांट शुरू हो जाएगा. रायसेन में ही 60 बिस्तरों का ऑक्सीजन वार्ड भी बनकर लगभग तैयार है, वह भी जल्दी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा जिला अस्पताल में 10 बेड का ICU वार्ड भी बनाया जा रहा है.