रायसेन। ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद गिरि ने अपनी ड्यूटी के दौरान मानवता की मिसाल पेश की है. हेड कॉन्स्टेबल ने गर्भवती महिला की मदद करते हुए उसे सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया.
- हेड कॉन्स्टेबल ने गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
आज सुबह करीब 5 बजे ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि जननी एक्सप्रेस से एक गर्भवती महिला को अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन जननी एक्सप्रेस सतधारा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई है. ये सुनते ही ड्यूटी पर तैनात शिवानंद गिरी ने बिना समय गवाएं हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से मौके पर पहुंकर, रात में पेशेंट मंताशा खान को सकुशल जननी एक्सप्रेस से पुलिस वाहन में शिफ्ट किया. और सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया. जिससे गर्भवती महिला को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
- पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने की पुरस्कार देने की घोषणा
पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को जब इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक शिवानंद गिरि के इस मानवता पूर्ण कार्य की तारीफ करते हुए, पुरस्कार देने की घोषणा की. साथ ही कहा कि मानवता और सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता, यही सच्ची देश भक्ति जन सेवा है.