रायसेन। जिले के बम्होरी थाने में पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद एसडीओपी पीएन गोयल द्वारा कोरोना वायरस नियंत्रण में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सहयोग में लगे ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया.
स्वास्थ्य सुरक्षा पहली प्रथमिकता
ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस के सहयोग के साथ ग्राम सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने इस आपदा में भरपूर योगदान दिया है.
ग्राम सुरक्षा समिति का किया आभार व्यक्त
थाना प्रभारी भारत सिंह राजपूत ने ग्राम सुरक्षा समिति के सभी कार्यरत और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. कोरोना वायरस जैसी महामारी ने जहां देश में यह हालात बना दिए हैं, जिसके चलते ग्राम सुरक्षा समिति ने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाया है. साथ ही जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका भी ख्याल रखा है. साथ ही उन्होंने आगे भी इसी प्रकार की मदद करने की अपील की है, ताकि संक्रमण से लोगों को बचाया जा सकें.