रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील से 17 किलोमीटर दूर सियारमऊ में गौशाला खुलने से किसानों ने राहत की सांस ली है. दरअसल आए दिन किसानों को भारी भरकम नुकसान सहना पड़ता था, क्योंकि आवारा मवेशी किसानों की हरी-भरी फसलों को नुकसान पहुंचाते थे. वहीं गौशाला खुलने से किसानों को राहत मिली है.
दरअसल ग्राम में आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता था, जिसको लेकर ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह को कई बार अवगत कराया था. जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में सियरमऊ ग्राम में कृष्णा गौशाला के नाम से गौशाला खोली गई. गौशाला का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच विक्रम शाह, ग्राम पंचायत सचिव रमेश शाह ने किया, जहां पहले ही दिन गौशाला में बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों को रखा गया.
गौशाला बनने से किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं अब सड़क पर बैठी हुई आवारा मवेशियों से दुर्घटनाएं होने की संभावना भी कम हो जाएंगी. वहीं क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के ग्राम पंचायत सियरमऊ को गौशाला प्रदान करने के लिए ग्राम वासियों ने आभार प्रकट किया.