रायसेन। भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन भोपाल को आजादी मिलने के 659 दिन बाद स्वतंत्रता मिली थी, 1 जून 1949 को आजाद हुआ और भोपाल में तिरंगा फहराया गया. भोपाल रियासत के भारत संघ में विलय के लिए चल रहे विलीनीकरण आंदोलन की रणनीति और गतिविधियों का मुख्य केंद्र रायसेन था.
भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खां इसे स्वतंत्र रियासत के रूप में रखना चाहते थे. साथ ही हैदराबाद निजाम उन्हें पाकिस्तान में विलय के लिए प्रेरित कर रहे थे, जोकि भौगोलिक दृष्टि से असंभव था. आजादी के इतने समय बाद भी भोपाल रियासत का विलय न होने से जनता में भारी आक्रोश था, जो विलीनीकरण आंदोलन में परिवर्तित हो गया. भोपाल रियासत के विलय के लिए चल रहे विलीनीकरण आंदोलन की रणनीति और गतिविधियों का मुख्य केंद्र रायसेन जिला था.
रायसेन बना विलीनीकरण का मुख्य केन्द्र
रायसेन में ही उद्धवदास मेहता, बालमुकुन्द, जमना प्रसाद, लालसिंह ने विलीनीकरण आंदोलन को चलाने के लिए जनवरी-फरवरी 1948 में प्रजामंडल की स्थापना की थी. रायसेन के साथ ही सीहोर से भी आंदोलनकारी गतिविधियां चलाई गई. आंदोलनकारियों पर लाठियां गोलियां चलवाई गई.
चार युवाओं ने दी थी शहादत
इस दौरान जिले के बोरास गांव के चार युवा शहीद हुए. यह चारों शहीद 30 साल से कम उम्र के थे. इन शहीदों की स्मृति में उदयपुरा तहसील के ग्राम बोरास में नर्मदा तट पर 14 जनवरी 1984 में शहीद स्मारक स्थापित किया गया है. नर्मदा के साथ-साथ बोरास का यह शहीद स्मारक भी उतना ही पावन और श्रद्धा का केंद्र है. प्रतिवर्ष यहां 14 जनवरी को विशाल मेला आयोजित होता आ रहा है और मेले को शहीद सक्रांति नाम दिया गया.
बोरास के गोली कांड की सूचना सरदार वल्लभ भाई पटेल को मिलते ही उन्होंने बीपी मेनन को भोपाल भेजा था. भोपाल रियासत का 1 जून 1949 को भारत गणराज्य में विलय हो गया और भारत की आजादी के 659 दिन बाद भोपाल में तिरंगा झंडा फहराया गया.