रायसेन। जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है, इनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है, 2 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं.
चार मरीजों में अग्रवाल परिवार के 9 वर्षीय दो बच्चे शामिल हैं, वहीं एक मरीज एम्स अस्पताल भोपाल के वार्ड नंबर- 5 में पहले से ही भर्ती है, उसकी यह दूसरी रिपोर्ट है. जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया है. एक अन्य युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद से कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या जिले में 57 हो चुकी है.
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एके शर्मा ने बताया कि, कोरोना वायरस से 2 मरीजों की भोपाल की हमीदिया अस्पताल में मौत हो चुकी है, वहीं 2 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं. कोविड केयर सेंटर में 36 मरीजों को रखा गया है. जिले में कई इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, जिनमें ओबेदुल्ला विकासखंड के ग्राम मकोडिया, शीतल टाउनशिप, मंडीदीप रायसेन तहसील के ग्राम अल्ली तथा मासेर में संपूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित किया गया है.