रायसेन। जिले के बेगमगंज में पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला. लॉकडाउन के लिए जहां पुलिस की सख्ती लोगों को रास नहीं आ रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश पुलिस गरीब और असहाय लोगों की सहायता भी करती दिख रही है.
जिले के बेगमगंज में एक विधवा महिला, जिसकी तीन बेटियां हैं, वो घर से बाहर नहीं निकल पा रही थी. लॉकडाउन के कारण वो काफी परेशान थी. उस महिला ने बेगमगंज थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को फोन कर अपनी परेशानी बताई. थाना प्रभारी बेकरी पहुंचे, वहां से बिस्कुट, ब्रेड, दूध और अन्य जरूरी सामान लेकर महिला को दिया और आश्वस्त किया कि आपको जिस चीज की जरूरत हो, फोन करना. पुलिस आपकी मदद करेगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर महिला और उसके बच्चों से सावधानी बरतने को कहा.