ETV Bharat / state

पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू

प्रदेश में कोविड वैक्सिनेशन का 8 जनवरी यानि शुक्रवार को ड्राई रन किया जायेगा. इसी संबंध में वैक्सिनेशन सेंटर का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी रायसेन पहुंचे.

Vaccination Center Inspection
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 10:17 AM IST

रायसेन। कोविड-19 के वैक्सिनेशन के लिए पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए 8 जनवरी को लगभग सभी जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने ड्राई रन के लिए रायसेन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्राय रन के लिए वैक्सीन केरियर से वैक्सीन को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने सहित टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोराना वैक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए भोपाल के बाद अब 8 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चेन स्टोर तैयार किया गया है. पहले इन स्टोर में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा. यहां से वैक्सीन को संभाग, संभाग से जिलों और जिलों से पीएचसी में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जायेगा. यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाई जाएगी, जहां पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं जिले में 22 कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं, जहां से जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.

डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा. प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर की संख्या 4 लाख है. इन को कोविन प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड किया गया है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाया जाना है, उसको कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन के लिए प्रस्तावित सभी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वे खुद भोपाल में राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में होने वाले ड्राय रन की मॉनिटरिंग करेंगे.

रायसेन। कोविड-19 के वैक्सिनेशन के लिए पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए 8 जनवरी को लगभग सभी जिलों में ड्राई रन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने ड्राई रन के लिए रायसेन में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्राय रन के लिए वैक्सीन केरियर से वैक्सीन को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने सहित टीकाकरण के सभी प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोराना वैक्सिनेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोविड-19 के लिए वैक्सिनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए भोपाल के बाद अब 8 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में कोल्ड चेन स्टोर तैयार किया गया है. पहले इन स्टोर में स्वीकृत वैक्सीन का भंडारण होगा. यहां से वैक्सीन को संभाग, संभाग से जिलों और जिलों से पीएचसी में बनाए गए कोल्ड चेन स्टोर में भेजा जायेगा. यहां से वैक्सीन सीधे टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाई जाएगी, जहां पर पहले से रजिस्टर्ड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा. वहीं जिले में 22 कोल्ड चेन स्टोर बनाए गए हैं, जहां से जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन पहुंचाई जाएगी.

डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले चरण में सभी हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होगा. प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर की संख्या 4 लाख है. इन को कोविन प्लेटफार्म पर रजिस्टर्ड किया गया है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जिस दिन और जिस समय वैक्सीन लगाया जाना है, उसको कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन के लिए प्रस्तावित सभी टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वे खुद भोपाल में राज्य स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में होने वाले ड्राय रन की मॉनिटरिंग करेंगे.

Last Updated : Jan 8, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.