रायसेन। जिले के सिलवानी में श्री राम मंदिर से लगे बेगम नदी का कंप्यूटर बाबा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बाबा ने कहा कि नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा. साथ ही नदी में साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा.
निरीक्षण के बाद कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नगर से जमुनिया क्षेत्र को जोड़ने वाली नदी जिस पर रपटा बना हुआ है, जो भारी बारिश से जलमग्न हो जाता है. जहां रपटा की जगह पुल का निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने कहा नदी की साफ- सफाई कराए जाने की कार्य योजना बनाई जाएगी. वहीं मौजूद अधिकारियों को पुल निर्माण का स्टीमेट बनाए जाने के निर्देश दिए. साथ ही नदी की सफाई कार्य की रूपरेखा के लिए भी निर्देश दिए गए.