ETV Bharat / state

कमलनाथ ने किसानों पर लादी कर्ज की गठरी, प्रीमियम की राशि भी खा गएः सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन में एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ प्रदेश के किसानों पर कर्ज की गठरी लाद गए थे. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि खा गए थे. बीजेपी की सरकार ने इस राशि का भुगतान किया.

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 6:40 PM IST

CM Shivraj targeted Kamal Nath
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

रायसेन। किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 23वें दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित किया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले किए.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मन में अचानक से किसान प्रेम जागृत हो गया है। वे किसानों के समर्थन में उपवास की बात कर रहे हैं, लेकिन वही सरकार है जिसने किसानों के सिर पर कर्ज की गठरी लाद दी थी. उन्हें परमानेंट डिफॉल्टर बना दिया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'शिवराज के रहते किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं'

सीएम शिवराज ने कहा कि लेकिन प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. मैं इस कर्ज के बोझ से किसानों को मुक्त करूंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया है. इससे किसानों की तरक्की होगी. ये कानून लाकर किसानों को सशक्त बनाया गया है, लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है.

'कमलनाथ प्रीमियम की राशि खा गए'

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मन में अचानक से किसान प्रेम जागृत हो गया है. वे किसानों के समर्थन में उपवास की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में एक भी सिंचाई योजना पूरी नहीं की. कमलनाथ सीएम बने तो फसल बीमा प्रीमियम के 2200 करोड़ रुपए खा गए. कर्ज माफ करने का वादा कर सत्ता में आए कमलनाथ ने किसानों को राहत देने की बजाय उनके सिर पर ब्याज की गठरी रख दी.

ये भी पढ़ें:किसान सम्मेलन में बोले सीएम शिवराज, जान चली जाए लेकिन अन्नदाता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा

रायसेन। किसानों का प्रदर्शन आज लगातार 23वें दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. इस बीच रायसेन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान संबोधित किया. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले किए.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मन में अचानक से किसान प्रेम जागृत हो गया है। वे किसानों के समर्थन में उपवास की बात कर रहे हैं, लेकिन वही सरकार है जिसने किसानों के सिर पर कर्ज की गठरी लाद दी थी. उन्हें परमानेंट डिफॉल्टर बना दिया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

'शिवराज के रहते किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं'

सीएम शिवराज ने कहा कि लेकिन प्रदेश के किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. मैं इस कर्ज के बोझ से किसानों को मुक्त करूंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया है. इससे किसानों की तरक्की होगी. ये कानून लाकर किसानों को सशक्त बनाया गया है, लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है.

'कमलनाथ प्रीमियम की राशि खा गए'

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मन में अचानक से किसान प्रेम जागृत हो गया है. वे किसानों के समर्थन में उपवास की बात कर रहे हैं, लेकिन 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में एक भी सिंचाई योजना पूरी नहीं की. कमलनाथ सीएम बने तो फसल बीमा प्रीमियम के 2200 करोड़ रुपए खा गए. कर्ज माफ करने का वादा कर सत्ता में आए कमलनाथ ने किसानों को राहत देने की बजाय उनके सिर पर ब्याज की गठरी रख दी.

ये भी पढ़ें:किसान सम्मेलन में बोले सीएम शिवराज, जान चली जाए लेकिन अन्नदाता का विश्वास नहीं टूटने दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.