रायसेन। 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तारीख का जल्द ऐलान होने वाला है इसी के चलते राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी बीच शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज और सिंधिया ने कांग्रेस को किसानों का विरोधी बताया. वहीं, सीएम ने पीएम मोदी को भगवान का अवतार बताया.
कांग्रेस कर रही अंधा विरोध
कांग्रेस द्वारा कृषि बिल का विरोध किए जाने पर शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस किसान द्रोही है और किसान बिल का अंधा विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आज किसानों को उपज खेत में ही बेचने वाला अधिकार मिला है तो क्या गलत है? कोई निर्यातक उसकी फसल को खरीदना चाहता है उसे अच्छे दाम दे कर तो कांग्रेस क्यों विरोध कर रही है. ये किसान के हक में विधेयक है और इससे किसानों को बहुत फायेदा होगा.
पीएम मोदी ने दिलाई किसानों को आजादी
वहीं, जनसभा को संबोधित करने के दौरान सिंधिया ने कहा कि 70 साल पीएम मोदी ने किसानों को आज असली स्वतंत्रता दी है. उन्होंने कहा कि इससे पहले किसानों को पूरे देश में फसल बेचने पर प्रतिबंध था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. मोदी सरकार ने किसानों को इस पाबंदी से आजाद कर दिया है.
'बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी'
सिंधिया ने कहा कि अगर आज किसान अपनी उपज बेचता है तो उसे 2 प्रतिशत का ही लाभ मिलता है. बाकी का फायदा कंपनियां ले जाती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि सरकार ने किसानों की उपज का समर्थन मूल्य खत्म कर दिया, जबकि पीएम मोदी ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर 45 प्रतिशत और दाल के समर्थन मूल्य पर 65 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार को किसानों का हितैषी बताया.
दरअसल, सांची विधानसभा के गैरतगंज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 20 करोड़ की लागत की विकास योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, समेत कई वरिष्ठ लोग मौके पर मौजूद रहे.