सागर\रायसेन। भोपाल से छतरपुर जा रही यात्रियों से भरी बस रायसेन के पास रीछान नदी में पुल के नीचे गिर गई. दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है. घाटन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. वहीं इस मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस का परमिट रद करने का आदेश जारी किया है. गोविंद सिंह राजपूत ने घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए है.
इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जबकि गंभीर रुप से घायल मरीजों को 10- 10 हजार रुपए की मदद करने की बात कही गई है.
घायलों से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भी मुलाकात की, मंत्री ने कहा कि घटना बेहद ही दुखद हैं. वहीं मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है.
हादसे के बाद अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया. अभी भी प्रशासन की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. आईजी आशुतोष राय ने बताया कि बस को नदी से बाहर निकालने के लिए मंडीदीप से क्रेन बुलाई गई है.
भोपाल से छतरपुर जा रही एक निजी कंपनी की यात्री बस रायसेन के पास रीछन नदी में पुल के निचे गिर गई. हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी हैं. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनका राजधानी भोपाल हमदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.