ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों की बैठक - सीएम वीसी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिलेवार अधिकारियों से शासकीय योजनाओं, कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. बैठक में अधिकारियों के कार्यों की सराहना भी की गई.

The commissioner, collectors were the right officers in the meeting.
बैठक में कमिश्नर, कलेक्टर्स सहीत अधिकारी हुए शामिल.
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:14 PM IST

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जिलेवार शासकीय योजनाओं की प्रगति, कानून व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही जिले के सभी कार्यो की अब मासिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिए. अब बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना की जाएगी वहीं काम नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.

सीएम ने रेत उत्खनन, परिवहन, बालक-बालिकाओं की बरामदगी, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश में रायसेन में सबसे ज्यादा रेत का वैध उत्खनन कर प्रथम स्थान पाने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, बालक-बालिकाओं की बरामदगी की कार्रवाई में पहले पांच जिलों में रायसेन के शामिल रहने पर एसपी मोनिका शुक्ला की सराहना की. रेत के वैध उत्खनन में वृद्धि के बारे में कलेक्टर भार्गव ने बताया कि रेत परिवहन के सभी चिन्हित मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अमले की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है.

वहीं मुख्यमंत्री ने माफिया, अवैध कब्जाधारियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए. खाद्यान्न उपार्जन को लेकर कहा कि अगर हम सख्त रहेंगे तो उपार्जन में कोई गड़बड़ी नहीं करेगा, लेकिन यदि ढील दी गई तो गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए अधिकारी नियुक्त कर खाद्यान्न उपार्जन का फॉलोअप करके गड़बड़ी करने वालों को सजा दिलावाई जाने की व्यवस्था होगी.

रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए जिलेवार शासकीय योजनाओं की प्रगति, कानून व्यवस्था की समीक्षा की. साथ ही जिले के सभी कार्यो की अब मासिक समीक्षा करने के भी निर्देश दिए. अब बेहतर काम करने वाले अधिकारियों की सराहना की जाएगी वहीं काम नहीं करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी.

सीएम ने रेत उत्खनन, परिवहन, बालक-बालिकाओं की बरामदगी, समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश में रायसेन में सबसे ज्यादा रेत का वैध उत्खनन कर प्रथम स्थान पाने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, बालक-बालिकाओं की बरामदगी की कार्रवाई में पहले पांच जिलों में रायसेन के शामिल रहने पर एसपी मोनिका शुक्ला की सराहना की. रेत के वैध उत्खनन में वृद्धि के बारे में कलेक्टर भार्गव ने बताया कि रेत परिवहन के सभी चिन्हित मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर राजस्व, पुलिस और वन विभाग के अमले की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है.

वहीं मुख्यमंत्री ने माफिया, अवैध कब्जाधारियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए. खाद्यान्न उपार्जन को लेकर कहा कि अगर हम सख्त रहेंगे तो उपार्जन में कोई गड़बड़ी नहीं करेगा, लेकिन यदि ढील दी गई तो गड़बड़ी की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए अधिकारी नियुक्त कर खाद्यान्न उपार्जन का फॉलोअप करके गड़बड़ी करने वालों को सजा दिलावाई जाने की व्यवस्था होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.