रायसेन। जिले के बाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना योद्धा डॉक्टर वसीम बख्शी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक मरीज के साथ आए उसके परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट और अभद्रता की है. इस मामले में डॉक्टर ने बाड़ी पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुर कर दी है. वहीं उस समय से ही आरोपी फरार चल रहा है. मारपीट मामले में बीजेपी नेता जोधा सिंह अटवाल के परिवार पर भी आरोप लगाए गए हैं. डॉक्टर से मारपीट को लेकर अस्पताल के स्टाफ ने काम बंद कर अपनी नाराजगी जताई है.
अटवाल परिवार के लोग अपने एक परिजन को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाए थे, डॉक्टर ने इलाज करते हुए इंजेक्शन आदि लगाए. इसके बाद अस्पताल में रुक कर आराम करने को कहा था. डॉक्टर का आरोप है कि पांच-छह लोग और मरीज शराब पीकर, जोर-जोर से बात कर रहे थे. इस पर मना करने पर डॉक्टर वसीम राजा बख्शी से मारपीट की गई.
मारपीट में डॉक्टर बख्शी के हाथ और कोहनी में चोट आई है, उन्हें इलाज के लिए बरेली भेजा गया है, जहां से भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया है. डॉक्टर का कहना है कि आरोपी राजनीतिक रसूख रखते हैं. इस कारण अब ज्यादा खतरा है, साथ ही उन्होंने कहा कि वे अस्पताल से जाना चाहते हैं. वहीं डॉक्टर ने बाड़ी पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने दो व्यक्तियों की नामजद रिपोर्ट के साथ चार अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.