रायसेन। भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है. न ही किसानों के खाते में राहत राशि ही पहुंच पाई है. जिसके चलते बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. बीजेपी सांसद रमाकांत भार्गव व विधायक रामपाल सिंह ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक विशाल रैली निकाली. इस दौरान विधायक और सांसद ने तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
विधायक रामपाल सिंह ने कहा कि इस बार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बीजेपी ने 15 दिन पहले ही इस संबध में एक ज्ञापन दिया था, लेकिन सरकार ने न किसानों के फसलों का सर्वे कराया और न ही किसानों को किसी प्रकार की राशि उपलब्ध कराई है. विधायक ने प्रभारी मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही प्रभारी मंत्री को इस बात की खबर लगी कि सरकार के खिलाफ किसान रैली निकाल रहे हैं, वैसे ही उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थागित कर दिया.
आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिले दोनों नेता
इससे पहले सांसद और विधायक तुलसीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने खुदकुशी करने वाले किसान के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.