रायसेन। लोक निर्माण विभाग पीआईयू द्वारा सिलवानी तहसील में साईखेडा, चीकली में हाई स्कूल भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है. जिसमें भारी अव्यवस्था सामने आई है, इसमें मानकों के अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है. जिससे कहीं ना कहीं निर्माण कार्य पर उंगली उठ रही है. यह निर्माण कार्य करोडों की लागत से कराया जा रहा है, वहीं निर्माण एजेंसी द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है.
इसके बावजूद भी ठेकेदार और अधिकारियों के बीच मिलीभगत होने की वजह से ठेकेदार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से ठेकेदार के हौसले बुलंद हैं और वह घटिया निर्माण के साथ शिक्षा के मंदिर को तैयार कर रहा है.
मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सभी भवनों को दिखवा लेते हैं और इसकी पूरी जांच भी करा ली जाएगी. अगर भवनों में अनियमितता पाई जाती है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी.