ETV Bharat / state

रायसेन: संभागायुक्त और कलेक्टर ने क्षेत्र की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश - ओबैदुल्लागंज जनपद

भोपाल संभाग आयुक्त कवेंद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ओबैदुल्लागंज जनपद के ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उप स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर और संभागायुक्त ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी भी ली.

Bhopal Divisional Commissioner Kavendra Kiyawat and Collector Umashankar Bhargava heard the problems of villagers in Raisen
संभागायुक्त और कलेक्टर ने क्षेत्र की सुनीं समस्याएं
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 4:37 PM IST

रायसेन: भोपाल संभाग आयुक्त कवेंद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ओबैदुल्लागंज जनपद के ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने धरातल पर चल रही शासन की योजनाओं की हकीकत भी जानी. साथ ही शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए. कियावत ने अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें.

अधिकारियों को मुख्यालय में रहने की हिदायत

उप स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर और संभागायुक्त ने सीएचओ से केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और ग्राम वासियों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होंने मुख्यालय पर रहने की हिदायत दी. आंगनबाड़ी विभाग की परियोजना अधिकारी को नियमित गर्भवती महिलाओं से संपर्क बनाए रखने के लिए उनकी जांच और कुपोषण दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा. कियावत ने ग्राम वासियों से राशन वितरण और पेयजल की उपलब्धता सहित अनेक शासकीय योजनाओं की जानकारी ली.

पेयजल और सड़क की समस्या

ग्राम वासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि यहां की नल जल योजना स्वीकृत है और 3 महीने में प्रारंभ हो जाएगी. जिससे इस पंचायत के तीनों टोलों में निवास कर रहे लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी. सचिव ने अवगत कराया कि पंचायत में 24 लोगों के आवास स्वीकृत हुए हैं. बखरिया टोला के निवासियों ने सड़क की मांग करते हुए बताया की बारिश के दिनों में सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने आने में कठिनाई होती है. आयुक्त ने जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए. वहीं गांव की शांतिबाई ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की जिसके बाद संभागायुक्त ने सर्वे कराकर पात्रता अनुसार नाम जोड़ने के निर्देश दिए.

पटवारी को दी हिदायत

पटवारी को उसके हल्के में डेयरी संचालन की जानकारी नहीं होने पर हिदायत दी कि उन्हें अपने हलके की पूरी जानकारी होनी चाहिए. कियावत ने पंचायत भवन में संचालित ग्राम सेवा केंद्र की पूरी जानकारी ली. ये केंद्र लोगों को डिजिटल सेवाएं देने के लिए प्रारंभ किया गया है. ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद के निवासियों ने बताया कि घरेलू उपयोग और खेती के लिए बिजली की नियमित आपूर्ति हो रही है.

रायसेन: भोपाल संभाग आयुक्त कवेंद्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने ओबैदुल्लागंज जनपद के ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए. उन्होंने धरातल पर चल रही शासन की योजनाओं की हकीकत भी जानी. साथ ही शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए. कियावत ने अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें.

अधिकारियों को मुख्यालय में रहने की हिदायत

उप स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर और संभागायुक्त ने सीएचओ से केंद्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और ग्राम वासियों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए उन्होंने मुख्यालय पर रहने की हिदायत दी. आंगनबाड़ी विभाग की परियोजना अधिकारी को नियमित गर्भवती महिलाओं से संपर्क बनाए रखने के लिए उनकी जांच और कुपोषण दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा. कियावत ने ग्राम वासियों से राशन वितरण और पेयजल की उपलब्धता सहित अनेक शासकीय योजनाओं की जानकारी ली.

पेयजल और सड़क की समस्या

ग्राम वासियों द्वारा पेयजल की समस्या बताए जाने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि यहां की नल जल योजना स्वीकृत है और 3 महीने में प्रारंभ हो जाएगी. जिससे इस पंचायत के तीनों टोलों में निवास कर रहे लोगों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी. सचिव ने अवगत कराया कि पंचायत में 24 लोगों के आवास स्वीकृत हुए हैं. बखरिया टोला के निवासियों ने सड़क की मांग करते हुए बताया की बारिश के दिनों में सड़क के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने आने में कठिनाई होती है. आयुक्त ने जिला पंचायत सीईओ को इस संबंध में निर्देश दिए. वहीं गांव की शांतिबाई ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की जिसके बाद संभागायुक्त ने सर्वे कराकर पात्रता अनुसार नाम जोड़ने के निर्देश दिए.

पटवारी को दी हिदायत

पटवारी को उसके हल्के में डेयरी संचालन की जानकारी नहीं होने पर हिदायत दी कि उन्हें अपने हलके की पूरी जानकारी होनी चाहिए. कियावत ने पंचायत भवन में संचालित ग्राम सेवा केंद्र की पूरी जानकारी ली. ये केंद्र लोगों को डिजिटल सेवाएं देने के लिए प्रारंभ किया गया है. ग्राम बरखेड़ा सेतु और दाहोद के निवासियों ने बताया कि घरेलू उपयोग और खेती के लिए बिजली की नियमित आपूर्ति हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.