रायसेन। जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी ने वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ साहस पूर्वक लड़ाई लड़ते हुए प्राण न्यौछावर कर दिए. सोमवार को थाना बेगमगंज परिसर में थाना प्रभारी घनश्याम तिवारी, SDOP ओपी त्रिपाठी सहित पूरे स्टाफ ने उनकी इस शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अपने शोक संदेश में कहा है कि, 'बहादुर युवा पुलिस अधिकारी के असामयिक निधन से पूरा पुलिस परिवार स्तब्ध एवं शोकाकुल है. उनके द्वारा प्रदर्शित कर्तव्यपरायणता एवं साहस से हम सभी गौरवान्वित हुए हैं. अस्पताल में भी वह सभी को प्रोत्साहित करते रहे हैं. पुलिस इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ है.'
बता दें, जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इंदौर के अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां शनिवार की रात लगभग 1:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख की राशि व उनकी पत्नी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी.
वहीं ऐसे कोरोना योद्धा को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के समस्त स्टाफ ने हार, माला और श्रीफल देकर का सम्मान और स्वागत किया.