ETV Bharat / state

घायलों के लिए फरिश्ता बना बैंक मैनेजर, अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, कराया इलाज - Branch Manager Harish Marmat

सिलवानी जिले में एक बैंक प्रबंधक ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए दो घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. साथ ही 2 हजार रूपए देकर उनकी आर्थिक मदद भी की.

Bank manager becomes a troubleshooter for the injured
घायलों के लिए संकटमोचन बने बैंक मैनेजर
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:45 PM IST

रायसेन। सियरमऊ एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश मरमट ने मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उनका इलाज करवाते हुए नकद राशि देकर आर्थिक मदद की. साथ ही घायलों का इलाज करवाने के बाद उन्हें रवाना किया. हरीश मरमट की उदारता और रहमदिली की प्रशंसा की जा रही है.


दरअसल पांडाझिर के पास बेगंगमज-सुल्तानगंज मार्ग पर रघुराज दांगी के मकान के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें जसरथी निवासी 16 वर्षीय माया अहिरवार और 40 वर्षीय कंछेदी अहिरवार को गंभीर चोटें आई हैं. लोगों ने घायलों के लिए एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस के आने में काफी देर हो रही थी. तभी सियरमऊ से बेगमगंज आ रहे बैंक मैनेजर हरीश मरमट ने सड़क पर भीड़ देखी तो गाड़ी रुकवाई. मौके पर गए तो देखा कि दो लोग घायल हालत में पड़े हुए हैं, तब मरमट ने बिना देर किए दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से बेगमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया और घायल कंछेदी लाल अहिरवार को दो हजार नकद अपनी तरफ से इलाज कराने के लिए दिए.

रायसेन। सियरमऊ एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक हरीश मरमट ने मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद उनका इलाज करवाते हुए नकद राशि देकर आर्थिक मदद की. साथ ही घायलों का इलाज करवाने के बाद उन्हें रवाना किया. हरीश मरमट की उदारता और रहमदिली की प्रशंसा की जा रही है.


दरअसल पांडाझिर के पास बेगंगमज-सुल्तानगंज मार्ग पर रघुराज दांगी के मकान के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें जसरथी निवासी 16 वर्षीय माया अहिरवार और 40 वर्षीय कंछेदी अहिरवार को गंभीर चोटें आई हैं. लोगों ने घायलों के लिए एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस के आने में काफी देर हो रही थी. तभी सियरमऊ से बेगमगंज आ रहे बैंक मैनेजर हरीश मरमट ने सड़क पर भीड़ देखी तो गाड़ी रुकवाई. मौके पर गए तो देखा कि दो लोग घायल हालत में पड़े हुए हैं, तब मरमट ने बिना देर किए दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से बेगमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया और घायल कंछेदी लाल अहिरवार को दो हजार नकद अपनी तरफ से इलाज कराने के लिए दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.