रायसेन। आयुष्मान भारत योजना के तहत 31 मार्च तक पात्र लोगों के निःशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे. 31 मार्च के बाद आने वाले लोगों को लोक सेवा केन्द्रों और कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपए देने होंगे. इसकी जानकारी आज जिला प्रशासन ने दी. मीडिया कार्यशाला में कलेक्टर ने कहा कि 31 तारीख के बाद लोक सेवा केन्द्रों और कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित है. पात्र परिवार 31 मार्च तक बिना कोई शुल्क दिए अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
जिले में अब तक तीन लाख 57 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनें
सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री और जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिखा सारावगी ने बताया कि जिले में 8 लाख 96 हजार 808 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक तीन लाख 57 हजार 305 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. जिले में पिछले दो माह में लगभग एक लाख 30 हजार से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.
ग्राम पंचायतों में भी बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं. ग्राम पंचायतों में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ऐसे सभी पात्र लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिनके अभी तक कार्ड नहीं बने हैं. इन सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायतों में ही बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने वाली तीन ग्राम पंचायतों को इनाम भी दिया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए खाद्यान्न पर्ची, संबल कार्ड , सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सूची में शामिल परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, पात्रता पर्ची, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. आयुष्मान कार्ड संबंधी अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 18002332085 और 14555 पर कॉल कर सकते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निःशुल्क शिविर
सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च के अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा, जिसमें महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकतानुसार उपचार किया जाएगा.