ETV Bharat / state

मलेरिया को रोकने के लिए शुरु हुआ अभियान, दो चरणों में होगा पूरा - मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग

आयुष विभाग ने 3 से 25 सितंबर तक दो चरणों मे आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया है. रायसेन जिले में इसकी शुरूआत सलामतपुर से की जाएगी.

परिवार को बांटी होम्योपैथी औषधि
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:33 AM IST

रायसेन। जिले में राज्य प्रशासन के आयुष विभाग ने द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरु किया गया है. जिसका शुभारंभ 3 अगस्त को जिले के सलामतपुर में किया गया साथ ही जिले के आसपास के गांव जैसे सुनारी, राजीवनगर, रातातलाई, मुकटापुर, कचनारिया सहित अन्य स्थानों पर भी मलेरिया से रोकथाम को लेकर जागरुकता अभियान की भी शुरुआत की गई.

रायसेन में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरु


दो चरणों में होने वाले इस अभियान का पहला चरण 3, 10 और 17 अगस्त व दूसरा चरण 11,18 और 25 अगस्त को होगा. सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रह चुकी रूही सुलेमान ने बताया की मलेरिया की रोकथाम के लिए हर परिवार को होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 की 4-4 गोलियां दी जाएंगी जो उन्हे सप्ताह में एक बार तीन सप्ताह तक लेना होगा

रायसेन। जिले में राज्य प्रशासन के आयुष विभाग ने द्वारा मलेरिया की रोकथाम के लिए आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरु किया गया है. जिसका शुभारंभ 3 अगस्त को जिले के सलामतपुर में किया गया साथ ही जिले के आसपास के गांव जैसे सुनारी, राजीवनगर, रातातलाई, मुकटापुर, कचनारिया सहित अन्य स्थानों पर भी मलेरिया से रोकथाम को लेकर जागरुकता अभियान की भी शुरुआत की गई.

रायसेन में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरु


दो चरणों में होने वाले इस अभियान का पहला चरण 3, 10 और 17 अगस्त व दूसरा चरण 11,18 और 25 अगस्त को होगा. सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रह चुकी रूही सुलेमान ने बताया की मलेरिया की रोकथाम के लिए हर परिवार को होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 की 4-4 गोलियां दी जाएंगी जो उन्हे सप्ताह में एक बार तीन सप्ताह तक लेना होगा

Intro:आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शनिवार 3 अगस्त को रायसेन जिले के सलामतपुर में किया गया। और सलामतपुर के आसपास के ग्रामों सुनारी, राजीवनगर, रातातलाई, मुकटापुर, कचनारिया सहित अन्य गांव में भी मलेरिया की रोकथाम के लियें जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर सुनारी सलामतपुर सरपंच मूलचंद यादव उपसरपंच हमजा जाफरी, रातातलाई सरपंच रूपा बाई लोहट, डॉक्टर रूही सुलेमान, डॉ संध्या मोरे रायसेन नोडल अधिकारी, डॉ सुरेश यादव पीएससी मुड़ियाखेड़ा, डॉ स्मिता चतुर्वेदी सीएससी सांची, जेपी शर्मा, घनश्याम वंशकार सहित आशा कार्यकर्ताओं ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया। Body:यह कार्यक्रम दो चरणों मे चलेगा। पहला चरण में तीन, दस और सत्रह अगस्त एवं दूसरे चरण में ग्यारह, अट्ठारह और पच्चीस सितंबर को यह अभियान सम्पन्न होगा। इसके अंतर्गत मलेरिया रोग की रोकथाम के लियें होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 की गोलियां दी जाएंगी। सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर रही सुलेमान ने बताया कि मलेरिया रोग की रोकथाम के लियें आयुष विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका शनिवार 3 अगस्त को शुभारंभ किया गया है। इस अभियान में मलेरिया रोग की रोकथाम के लियें होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 गोली प्रथम एवं द्वितीय चरण में परिवार के प्रत्येक सदस्य को होम्योपैथी औषधि की चार-चार गोली सप्ताह में एक बार कुल तीन सप्ताह तक लेना है। होम्योपैथी औषधि लेने के लियें कुछ सावधानियां और दिशा निर्देश का भी विशेष ध्यान रखना है। जिनमें यह दवा पूर्णता सुरक्षित है। दवा परिवार के सदस्यों को अवश्य खिलाएं। मलेरिया से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा कारगर है। होम्योपैथिक दवा सेवन से किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता। 1 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को दो गोली और ऊपर वालों को 4 गोली खिलाना है। दवा को बिना हाथ से छुए ढक्कन में निकालकर जीभ में लेना है। दवा को सीधे सूरज की रोशनी और तेज़ गंध से बचना है। दवा सेवन के आधे घंटे पहले और बाद में कुछ खाना पीना नही है। गर्भवती महिलाओं को दवा का सेवन नही करना है। गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलामतपुर की महिला चिकित्सक डॉ रूही सुलेमान के प्रयासों के चलते 40 गांव की गर्भवती महिला मरीज़ों को समुचित इलाज सलामतपुर स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध हो रहा है। पहले महिला चिकित्सक नही होने के चलते महिला मरीजों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस मलेरिया रोकथाम कार्यक्रम में भी डॉक्टर रूही सुलेमान द्वारा बढ़ चढ़कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव कर सकें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.