रायसेन। जिले के गैरतगंज तहसील में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अटल टिकरिंग लैब विद्यार्थियों की कल्पना को साकार करने में सार्थक साबित हो रही है. जहां विद्यार्थी पढ़ाई के अलावा अपनी वैज्ञानिक सोच को अधिक विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं लैब में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया कर दिखाने के लिए पूरी लगन के साथ जुटे.
बता दें की अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक विषय की बारीकियों को रूबरू कराया जा रहा है और प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों ने विभिन्न रोबोट और अन्य उपकरण तैयार करना शुरू कर दिया है, जो भविष्य में मानव जीवन में उपयोगी साबित होंगे. इस लैब में 50 से ज्यादा विद्यार्थी नियमित रूप से जुड़कर रोबोट, इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने में जुटे हुए हैं.
इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा नए-नए नावाचार किए जा रहे हैं और इस लैब के जरिए रोबोटिक्स, इटरनेट ऑफ थिंग्स, 3D प्रिंटर्स की नई तकनीक और ड्रोन कैमरा, मोटर इंजन, रोबोट, सेंसर से सम्बधित कई प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं.