रायसेन। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. ताकि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके लेकिन रायसेन जिले की सिलवानी में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा बाजारों को खोलने की छूट मिलते ही लोग प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि प्रशासन द्वारा दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाइज करने की पूरी व्यवस्था की जाए लेकिन नियमों को ताक पर रखकर दुकानदार सामान बेच रहे हैं.
दरअसल, रायसेन जिले के सिलवानी में बाजार खोलने की छूट मिलते ही लोग पहले की तरह सामान लेने दुकानों पर पहुंचने लगे हैं. लोगों में कोरोना संक्रमण का खौफ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है. पहले की तरह बिना मास्क लगाए बाजारों में सामान लेने लोग पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं सभी लोग जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.
इतना ही नहीं जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को हिदायत दी गई है कि दुकान में आने वाले ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. दुकानों के सामने ग्राहकों की भीड़ ना उमड़े. साथी सभी दुकानों पर हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था भी करें. जिससे संक्रमण को रोका जा सके. लेकिन इन सबके बावजूद भी सिलवानी के लोग और दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.