रायसेन। शहर के राजीव गांधी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से ज्यादा फीस लेने और छात्रों से बदतमीजी की घटनाें बढ़ती जा रही हैं. इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
महाविद्यालय की मनमानी और छात्रों से ज्यादा फीस लेने के कारण शनिवार को एक बार फिर एक छात्रा से बदतमीजी की गई. इसके अलावा छात्रों को फोन पर महाविद्यालय प्रबंधन ने धमकी तक दी. जिसके बाद आक्रोशित छात्र-छात्रों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा.
छात्रों का आरोप है कि राजीव गांधी कॉलेज का पूरा स्टाफ और प्रबंधन हमेशा छात्र-छात्राओं से बदतमीजी करते हैं.