रायसेन। गुना में दलित दंपत्ति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस अभी जांच पूरी नहीं कर पाई थी कि, रायसेन में दबंगों का कहर एक दलित परिवार पर टूट पड़ा. मामला बरेली तहसील के भिलाड़िया गांव का है, जहां एक दबंग परिवार गांव के ही एक दलित परिवार को खेती नहीं करने दे रहा है. जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
बरेली में हरप्रसाद अहिरवार और उसके पुत्र मुकेश अहिरवार ने अपनी ही जमीन पर गांव के दबंग भगवत सिंह पटेल और राजेश ठाकुर पर खेती नहीं करनी देने के आरोप लगाए हैं. पीड़ित हर प्रसाद का कहना है कि जब वह और उसके बेटे मुकेश ने जमीन पर हल चलाकर फसल बो दी थी तो गांव के दबंग भगवत पटेल और राजेश ठाकुर ने उसकी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. जिससे उनकी पूरी फसल तबाह हो गई.
पीड़ित ने बताया कि दबंग यहीं पर नहीं रुके. दबंगों ने बरेली थाने से दो पुलिसकर्मियों को बुलाया और दोनों पिता-पुत्र की जमकर पिटाई करवाई और इसके बाद भी दबंगों का अत्याचार इन दोनों पर खत्म नहीं हुआ और बरेली पुलिस के दोनों पुलिसकर्मी उनको थाने ले आए और यहां घंटों उनके साथ मारपीट की गई.
मारपीट की शिकायत दबंगों ने जब बरेली थाने में करने की कोशिश की तो उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. थक हारकर पीड़ित हरप्रसाद और उसके पुत्र मुकेश ने रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला से न्याय की गुहार लगाई और उनसे मिलकर अपनी बात कही है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.