रायसेन। जिले में भू-माफियाओं व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर कार्रवाई जारी है. बुधवार को राजस्व विभाग, पुलिस व नगर पालिका के संयुक्त दल द्वारा बेगमगंज तहसील के अंतर्गत आने वाली शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई.
हकीम खान निवासी वार्ड नम्बर-15 ग्राम हदाईपुरा ने बेगमगंज के बने 5 हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसके अलावा बेगमगंज बस स्टैंड से लगा शासकीय भूखण्ड पर से भी कब्जा हटवाया गया.