रायसेन। उमरावगंज थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अपने आप को इच्छाधारी नाग बताता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई थानों में पहले से ही तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि एक नाबालिग लड़की का अपहरण 4 मई 2019 को हुआ था. लड़की के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विदिशा के हरिपुरा में रहने वाले संतोष नामदेव को गिरफ्तार किया.
खुद को बताता था इच्छाधारी नाग
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता के पिता को फोन पर बताया था कि आरोपी और पीड़िता पिछले जन्म में इच्छाधारी नाग नागिन रहे हैं. इसी तरह आरोपी पर तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपरहण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहता मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.