रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने अलग-अलग शहरों में कलेक्टर और तहसीलदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर बारहवीं की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. छात्र संगठनों ने मुख्यमंत्री पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि, कक्षा दसवीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और 12वीं की परीक्षा कराई जा रही है.
रायसेन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र तपती धूप में पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर उमा शंकर भार्गव को ज्ञापन सौंपा. छात्र संगठनों के ब्लॉक अध्यक्ष कहना है कि, 'मामा का भांजों के लिए दोहरा रवैया दिखाया है. दसवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित और 12वीं कक्षा की परीक्षा कोरोना वायरस के चलते करने का निर्णय गलत है, क्या 12वीं के छात्र-छात्राएं कोरोना संकट में परीक्षाएं देंगे'. जिले के उदयपुरा में एनएसयूआई ने भी ज्ञापन सौंपकर 12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.