रायसेन। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए कई तरह की रैली, नुक्कड़, नाटक-मंचन और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं स्वीप प्लान के तहत रायसेन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे कलेक्टर एस प्रिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के खत्म होने के बाद मानव श्रृंखला बनाई गई.
इस रैली में शासकीय और अशासकीय हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों सहित शिक्षक अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. खेल स्टेडियम में रैली के समापन के बाद मानव श्रृंखला भी बनाई गई. रैली में कलेक्टर के साथ दूसरे अधिकारी भी छात्रों के साथ चल रहे थे. रैली में छात्र-छात्राएं हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे.
तख्तियों पर लिखे स्लोगन के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. खेल स्टेडियम में कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने मौजूद लोगों और छात्रों को भारतीय लोकतंत्र की सफलता के लिए लोक सभा निर्वाचन 2019 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की सलाह दी. स्टेडियम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता सेल्फी प्वाइंट और वोटमैन आकर्षण के केंद्र रहे. कलेक्टर प्रिया मिश्रा और दूसरे अधिकारियों के साथ लोगों ने मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली.