रायसेन। जहां कोरोना ने देशभर में डर का माहौल बना रखा है, वहीं रायसेन से एक राहत देने वाली खबर आई है. रायसेन में कोरोना वायरस को हराने वालों की संख्या अब 53 पहुंच गई है. वही 14 रिपोर्ट में से 8 लोगों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. 8 लोगों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं.
वहीं कोविड केयर सेंटर में बचे हुए 7 लोगों को जिला अस्पताल के डेडीकेटेड कोरोना सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वही शहर के इंडियन चौराहे स्थित बना कोविड केयर सेंटर खाली करवा दिया गया है. आइसोलेशन वार्ड से भी 2 लोगों की छुट्टी हो गई हैं. वहीं इन लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
रायसेन में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 65 है, जिसमें से 53 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. वहीं 3 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मौत हो गई है. वहीं कोरोना से संक्रमित सात लोगों का इलाज रायसेन में चल रहा है और 2 लोगों का भोपाल में इलाज जारी है. वहीं प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है और घरों में रहने को कह रहा है.
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 78 हजार के लगभग पहुंच चुकी है, वहीं मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा 4 हजार के करीब दर्ज किया गया है.