रायसेन/भिंड। 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने रायसेन के स्थानीय गर्ल्स ग्राउंड पहुंचकर 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. देर रात हुई बारिश के कारण मैदान में नमी और ठंड को महसूस किया जा रहा था, पर राष्ट्रीय पर्व की खुशी और लोगों के बीच उत्साह ने इसके असर को कम कर दिया. वहीं भिंड में सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने झंडा फहराया.
प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया झंडा: देर रात से जिले में हो रही बेमौसम बारिश के बीच गुरुवार को पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी बड़े धूमधाम के साथ 74वें गणतंत्र दिवस को मनाया गया. गणतंत्र दिवस के इस मौके पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी रायसेन पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय गर्ल ग्राउंड में रखे गए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में शिरकत की. परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट गाइड के बच्चे भी शामिल हुए, जिन्होंने कदमताल मिलाते हुए कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया.
आसमान में छोड़े गुब्बारे: परेड की सलामी लेने के बाद डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने केसरिया, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति और एकजुटता का संदेश देते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी. रायसेन जिले में हो रहे विकास कार्यों नवीन परियोजनाओं और आधुनिक शिक्षा से लेकर नवीन कृषि उपकरणों के उपयोग से संबंधित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई. इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया.
74th Republic Day: सीएम शिवराज ने जबलपुर में फहराया, कहा-तिरंगा शान है अभिमान है
भिंड में झंडारोहण: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिंड में पुलिस परेड ग्राउंड में झंडारोहण किया गया. यहां आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया ने शिरकत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद मंत्री भदौरिया ने गणतंत्र दिवस वाहन पर सवार होकर परेड की सलामी ली. इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के संदेश का भी वचन कर शासन द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्यों के साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी.