रायसेन। कोरोना वायरस के शिकार हुए तीन लोग मंगलवार को ठीक होकर अपने घर पहुंचे. अब तक जिले में कुल संक्रमित 67 लोगों में से 59 लोग हुए ठीक हो चुके हैं. वहीं तीन लोगों की जान इस वायरस ने ले ली है.
रायसेन जिले में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 67 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कलेक्टर के मुताबिक अभी तक 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के बाद स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव 3 मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है.
कलेक्टर ने बताया कि जिले से अभी तक कुल 1164 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें जिले के 59 और जिले से बाहर 8 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. 1006 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है और 48 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके अलावा 42 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं. जिले के विभिन्न संस्थाओं को कोरेन्टाइन सेंटर में 209 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है.