ETV Bharat / state

रायसेन में सामने आए ब्लैक फंगल इंफेक्शन के 2 मामले, इलाज जारी - dr sayam malhotra

रायसेन जिले में ब्लैक फंगल के दो केस सामने आए हैं. दोनों मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

2 cases of black fungal infection reported in Raisen
रायसेन में सामने आए ब्लैक फंगल इंफेक्शन के 2 मामले
author img

By

Published : May 13, 2021, 4:37 AM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी ब्लैक फंगल इंफेक्शन ने दस्तक दे दी है. रायसेन में देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. रायसेन जिला चिकित्सालय में दो लोगों को गंभीर ब्लैक फंगल इंफेक्शन के लक्षण देखे गए. डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है.

रायसेन में सामने आए ब्लैक फंगल इंफेक्शन के 2 मामले

रायसेन में 2 मरीजों में दिखे लक्षण

रायसेन में जिला अस्पताल में 2 मरीजों में ब्लैग फंगल के इन्फेक्शन पाए गए हैं. जिला अस्पताल में दोनों ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दोनों को पहले कोविड हुआ था था, रिकवरी के बाद दोनों में ब्लैक फंगल के लक्षण देखे गए. दोनों की आंखों तक इंफेक्शन पहुंच चुका है. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों का इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल में जारी है इलाज

रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टर संयम मल्होत्रा ने बताया कि इससे बचने के लिए मरीज के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय पर इलाज लेने की सलाह लोगों को दी गई है. डॉक्टर का कहना है कि पहले से शुगर की बीमारी से पीड़ित लोगों में ब्लैक फंगल होने की ज्यादा संभावना है. क्योंकि शुगर मरीजों को एस्टोरॉयड देने पर उनकी इम्युनिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में शुगर पेशेंट या किडनी की बीमारी से पीड़ित लोग इस तरह की बीमारी के ज्यादा चपेट में आ रहे हैं.

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का खतरा, 50 केस मिले

देश के कई इलाकों में सामने आए केस

ऐसी ही कई मामले राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और गुजरात में सामने आ चुके हैं. दिसंबर में इसके कुछ मामले देश में आए थे अब फिर से इसके मामले अलग-अलग राज्यों में सामने आ रहे हैं. इनमें से कुछ मरीजों की मौत हो गई तो कुछ को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी आंख तक निकालनी पड़ी. इस नए संक्रमण का नाम ब्लैक फंगस है हालांकि नीति आयोग ने कहा है कि देश में इसके मामले बहुत ज्यादा नहीं है, ज्यादातर उन्हीं लोगों में संक्रमण हो रहा है जिन्हें पहले से डायबिटीज के शिकायत थी.

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी ब्लैक फंगल इंफेक्शन ने दस्तक दे दी है. रायसेन में देखते ही देखते मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. रायसेन जिला चिकित्सालय में दो लोगों को गंभीर ब्लैक फंगल इंफेक्शन के लक्षण देखे गए. डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया है.

रायसेन में सामने आए ब्लैक फंगल इंफेक्शन के 2 मामले

रायसेन में 2 मरीजों में दिखे लक्षण

रायसेन में जिला अस्पताल में 2 मरीजों में ब्लैग फंगल के इन्फेक्शन पाए गए हैं. जिला अस्पताल में दोनों ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दोनों को पहले कोविड हुआ था था, रिकवरी के बाद दोनों में ब्लैक फंगल के लक्षण देखे गए. दोनों की आंखों तक इंफेक्शन पहुंच चुका है. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों का इलाज किया जा रहा है.

जिला अस्पताल में जारी है इलाज

रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टर संयम मल्होत्रा ने बताया कि इससे बचने के लिए मरीज के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय पर इलाज लेने की सलाह लोगों को दी गई है. डॉक्टर का कहना है कि पहले से शुगर की बीमारी से पीड़ित लोगों में ब्लैक फंगल होने की ज्यादा संभावना है. क्योंकि शुगर मरीजों को एस्टोरॉयड देने पर उनकी इम्युनिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में शुगर पेशेंट या किडनी की बीमारी से पीड़ित लोग इस तरह की बीमारी के ज्यादा चपेट में आ रहे हैं.

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस का खतरा, 50 केस मिले

देश के कई इलाकों में सामने आए केस

ऐसी ही कई मामले राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और गुजरात में सामने आ चुके हैं. दिसंबर में इसके कुछ मामले देश में आए थे अब फिर से इसके मामले अलग-अलग राज्यों में सामने आ रहे हैं. इनमें से कुछ मरीजों की मौत हो गई तो कुछ को संक्रमण से बचाने के लिए उनकी आंख तक निकालनी पड़ी. इस नए संक्रमण का नाम ब्लैक फंगस है हालांकि नीति आयोग ने कहा है कि देश में इसके मामले बहुत ज्यादा नहीं है, ज्यादातर उन्हीं लोगों में संक्रमण हो रहा है जिन्हें पहले से डायबिटीज के शिकायत थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.