ETV Bharat / state

खरपतवार नाशक ने किया सत्यानाश! बर्बाद हुई 18 एकड़ फसल - कृषि समाचार

रायसेन के ग्रामीण इलाके में खरपतवार नाशक ने 18 एकड़ में खड़ी फसल को झुलसा दिया, किसान ने इसकी शिकायत कृषि विभाग में की है और मुआवजे की मांग की है.

बर्बाद हुई फसल और किसान
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 9:09 PM IST

रायसेन। जिले के गंभीरी गांव में सोयाबीन के खेत में खरपतवार नाशक दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल झुलसकर सूख गई. किसान ने इसकी शिकायत कृषि अधिकारी से करते हुए मुआवजे की मांग की है.


किसान ने बताया कि 4 दिन पहले उसने सोयाबीन फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया था, जिसके बाद दो दिन के अंदर ही फसल बुरी तरह से झुलसकर सूख रही है. कृषि विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है, अधिकारी किसानों को समय समय पर दी जाने वाली सलाह के प्रति गंभीर नहीं है खरपतवार नाशक दवाई बेचने वालों की कोई जांच नहीं की जाती है.

खरतवार नाशक से नष्ट हुई 18 एकड़ फसल

ये दवा किसान रायसेन के एक खरपतवार नाशक एग्रो दुकान से खरीदी थी. दुकानदार ने जिस मापदंड में दवा डालने की जानकारी दी थी, उसी हिसाब से दवा का घोल बनाकर खेत में डाला गया था. दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल खराब हो गई. वहीं किसान का कहना है कि दवा विक्रेता से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, किसान ने कृषि अधिकारियों से शिकायत की है और मुआवजे की मांग की है.

जब इस मामले में कृषि अधिकारियों से बात करनी चाही तो वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे दफ्तर की कुर्सियां खाली पड़ी थीं. सहायक संचालक स्तर के अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया.

रायसेन। जिले के गंभीरी गांव में सोयाबीन के खेत में खरपतवार नाशक दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल झुलसकर सूख गई. किसान ने इसकी शिकायत कृषि अधिकारी से करते हुए मुआवजे की मांग की है.


किसान ने बताया कि 4 दिन पहले उसने सोयाबीन फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया था, जिसके बाद दो दिन के अंदर ही फसल बुरी तरह से झुलसकर सूख रही है. कृषि विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है, अधिकारी किसानों को समय समय पर दी जाने वाली सलाह के प्रति गंभीर नहीं है खरपतवार नाशक दवाई बेचने वालों की कोई जांच नहीं की जाती है.

खरतवार नाशक से नष्ट हुई 18 एकड़ फसल

ये दवा किसान रायसेन के एक खरपतवार नाशक एग्रो दुकान से खरीदी थी. दुकानदार ने जिस मापदंड में दवा डालने की जानकारी दी थी, उसी हिसाब से दवा का घोल बनाकर खेत में डाला गया था. दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल खराब हो गई. वहीं किसान का कहना है कि दवा विक्रेता से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, किसान ने कृषि अधिकारियों से शिकायत की है और मुआवजे की मांग की है.

जब इस मामले में कृषि अधिकारियों से बात करनी चाही तो वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे दफ्तर की कुर्सियां खाली पड़ी थीं. सहायक संचालक स्तर के अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया.

Intro:रायसेन-जिले के गंभीरी ग्राम में सोयाबीन के खेत में खरपतवार नाशक दवा डालने के बाद 18 एकड़ की सोयाबीन फसल झुलसकर सूख गई है किसान ने बताया कि 4 दिन पहले उसने सोयाबीन फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया था इस कीटनाशक के डालने के दूसरे दिन से ही फसल बुरी तरह से झुलसकर सूख रही है कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है किसानों को समय समय पर दी जाने वाली सलाह के प्रति गंभीर नहीं है खरपतवार नाशक दवाई बेचने वालों की कोई जांच नहीं की जाती है कहि वे अमानक स्तर की दवाई तो नहीं बेच रहे हैं।


Body:रायसेन जिले के गंभीरी गांव में फसल की यह हालत खरपतवार नाशक दवा डालने से हुई है लहलहाता सोयाबीन झुलसकर सूखने लगा है किसान ने यह दवा रायसेन के एक खरपतवार नाशक एग्रो दुकान से खरीदी थी दुकानदार ने जिस मापदंड में दवा डालने की जानकारी दी थी उसी हिसाब से दवा का घोल बनाकर खेत में डाली थी इस खरपतवार नाशक दवा डालने के बाद 18 एकड़ की सोयाबीन फसल खराब हो गई। वहीं किसान का कहना है कि दवा विक्रेता से शिकायत की लेकिन घोषणा कोई ध्यान नहीं दिया, किसान ने कृषि अधिकारियों से भी शिकायत की है और मुआवजे की मांग की है।

Byte-रघुवीर सिंह मीना किसान।

इधर कृषि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आ रही है किसानों को समय समय पर दी जाने वाली सलाह के प्रति गंभीर नहीं है खरपतवार नाशक दवाई बेचने वालों की कोई जांच नहीं की जाती है कहि वे अमानक स्तर की दवाई तो नहीं बेच रहे है जिसके परिणाम स्वरूप किसान दुकानदारों द्वारा दी गई दवाई और उसके द्वारा बताई गई क्वांटिटी के आधार पर खरपतवार नाशक दवाई डाल देते हैं जब इस संबंध में कृषि अधिकारियों से बात करनी चाही तो वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे कुर्सियां खाली पड़ी थी सहायक संचालक स्तर के अधिकारी ने कहा कि बे कोई जानकारी नहीं दे सकते।

Byte-जितेंद्र नामदेव कृषि सहायक संचालक।(बाइट देने से मना करते हुए)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.