रायसेन। जिले के गंभीरी गांव में सोयाबीन के खेत में खरपतवार नाशक दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल झुलसकर सूख गई. किसान ने इसकी शिकायत कृषि अधिकारी से करते हुए मुआवजे की मांग की है.
किसान ने बताया कि 4 दिन पहले उसने सोयाबीन फसल में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव किया था, जिसके बाद दो दिन के अंदर ही फसल बुरी तरह से झुलसकर सूख रही है. कृषि विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है, अधिकारी किसानों को समय समय पर दी जाने वाली सलाह के प्रति गंभीर नहीं है खरपतवार नाशक दवाई बेचने वालों की कोई जांच नहीं की जाती है.
ये दवा किसान रायसेन के एक खरपतवार नाशक एग्रो दुकान से खरीदी थी. दुकानदार ने जिस मापदंड में दवा डालने की जानकारी दी थी, उसी हिसाब से दवा का घोल बनाकर खेत में डाला गया था. दवा डालने के बाद 18 एकड़ की फसल खराब हो गई. वहीं किसान का कहना है कि दवा विक्रेता से शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, किसान ने कृषि अधिकारियों से शिकायत की है और मुआवजे की मांग की है.
जब इस मामले में कृषि अधिकारियों से बात करनी चाही तो वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं थे दफ्तर की कुर्सियां खाली पड़ी थीं. सहायक संचालक स्तर के अधिकारी ने कुछ भी कहने से साफ तौर पर मना कर दिया.