पन्ना। जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते गर्भवती महिला और उसके परिवार वालों की पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल 7 नवंबर को रात 10 बजे फरियादी राजू अपने भाई के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था. उसी समय पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र जैन के घर से कचरा फेंका गया, जो फरियादी के ऊपर आकर गिरा. इस बात को लेकर पीड़ित ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कचरा देखकर फेंका करों. जिस पर राजेश जैन, आकाश जैन, अखिल जैन और विक्की जैन ने मिलकर लाठी-डंडों से फरियादियों की पिटाई कर दी. वहीं इस दौरान बीच-बचाव करने आई आई गर्भवती महिला की भी आरोपियों ने पिटाई कर दी.
लिहाजा पड़ोसियों और अन्य लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद चारों आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे. बहरहाल फरियादियों ने गुन्नौर थाना में मामला दर्ज कराया है. लेकिन गुनौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अगले दिन फरियादियों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से न्याय की गुहार लगाई है.