पन्ना। कोरोना के चलते प्रदेश में अब सख्त लॉकडाउन किया गया है, ताकि लोग घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें. लेकिन लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते अब खुद यमराज को उन्हें समझाने सड़कों पर उतरना पड़ा. जी हां पन्ना की सड़कों पर खुद यमराज लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
पन्ना के एक युवक मोहन लाल जड़िया नाटकों में यमराज का रोल करते हैं, लेकिन वो अब अपना यही रोल वो लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए भी कर रहे हैं. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को यमराज समझा रहे हैं और उन्हें लॉकडाउन के बारे में भी बता रहे हैं.
लोगों से नाराज हैं 'यमराज'!
यमराज लोगों से कह रहे हैं कि मैं पन्ना की जनता से काफी नाराज हूं. क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर कोरोना जैसी महामारी से बचना है तो लोगों को अपने घरों में रहना होगा. हर आधे घंटे में अपने हाथों को धोना पड़ेगा और जरूरत की सामग्री लेने के लिए जब बाजार निकलें तो चेहरे पर मास्क लगाना होगा. अगर लोग ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे मजबूरन असामाजिक तत्वों को अपने साथ ले जाना पड़ेग