ETV Bharat / state

पन्ना के हीरे से मजदूर की चमकी किस्मत, खदान में मिला 5.69 कैरेट का हीरा

पन्ना में मजदूर किशोर कुमार कुशवाह को सरकोहा हीरा खदान में 5.69 कैरेट का हीरा मिला है. हीरा पाने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है.

मजदूर को खदान में मिला हीरा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 3:54 PM IST

पन्ना। देश-दुनिया में हीरे के लिए मशहूर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर को खदान से हीरा मिला है. खास बात ये है कि मजदूर किशोर कुमार कुशवाहा को पांच दिनों के अंदर दो बड़े हीरे मिले हैं. हीरे का वजन 5.69 कैरेट है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

मजदूर को खदान में मिला हीरा

बताया जा रहा है कि सरकोहा खदान में मजदूर किशोर कुमार सहित पांच लोग खुदाई कर रहे थे. उस वक्त मजदूर किशोर कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उसे मिट्टी और पत्थरों के बीच चमकता हुआ हीरा मिला. हीरा लेकर मजदूर किशोर कुमार अपने साथियों के साथ पन्ना हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे को जमा करा दिया है.

इससे पहले तीन सितंबर को मजदूर किशोर को 4.4 कैरेट का हीरा खदान में मिल चुका है. मजदूर का कहना है उसने पांच साथियों के साथ मिलकर सरकोहा में उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई. जहां पर उन्हें कुछ ही दिन पहले 4.04 कैरेट का हीरा मिला था और अब उसी खदान में 5.69 कैरेट का हीरा मिला है. किशोर का कहना है कि वो उन पैसों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा.

हीरा पारखी का कहना है कि किशोर कुमार कुशवाहा ने 5.69 कैरेट का हीरा जमा कराया है. जोकि जेम्स क्वालिटी का है और कुछ दिन पहले भी किशोर ने 4.04 कैरेट का हीरा जमा कराया था. इस खदान में 5 लोग पार्टनर हैं, लेकिन पट्टा किशोर कुशवाहा के नाम है, शीघ्र ही हीरे की नीलामी कराई जाएगी. फिलहाल इसे सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है.

पन्ना। देश-दुनिया में हीरे के लिए मशहूर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर को खदान से हीरा मिला है. खास बात ये है कि मजदूर किशोर कुमार कुशवाहा को पांच दिनों के अंदर दो बड़े हीरे मिले हैं. हीरे का वजन 5.69 कैरेट है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

मजदूर को खदान में मिला हीरा

बताया जा रहा है कि सरकोहा खदान में मजदूर किशोर कुमार सहित पांच लोग खुदाई कर रहे थे. उस वक्त मजदूर किशोर कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उसे मिट्टी और पत्थरों के बीच चमकता हुआ हीरा मिला. हीरा लेकर मजदूर किशोर कुमार अपने साथियों के साथ पन्ना हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे को जमा करा दिया है.

इससे पहले तीन सितंबर को मजदूर किशोर को 4.4 कैरेट का हीरा खदान में मिल चुका है. मजदूर का कहना है उसने पांच साथियों के साथ मिलकर सरकोहा में उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई. जहां पर उन्हें कुछ ही दिन पहले 4.04 कैरेट का हीरा मिला था और अब उसी खदान में 5.69 कैरेट का हीरा मिला है. किशोर का कहना है कि वो उन पैसों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएगा.

हीरा पारखी का कहना है कि किशोर कुमार कुशवाहा ने 5.69 कैरेट का हीरा जमा कराया है. जोकि जेम्स क्वालिटी का है और कुछ दिन पहले भी किशोर ने 4.04 कैरेट का हीरा जमा कराया था. इस खदान में 5 लोग पार्टनर हैं, लेकिन पट्टा किशोर कुशवाहा के नाम है, शीघ्र ही हीरे की नीलामी कराई जाएगी. फिलहाल इसे सरकारी खजाने में जमा कर दिया गया है.

Intro:एंकर - देने वाला जब भी देता है  छप्पर फाड़ के यह कहावत आपने खूब सुनी और पढ़ी भी होगी  लेकिन  इस कहावत को सच कर देने वाला मामला जिला मुख्यालय पन्ना के समीप सरकोहा में पट्टा लेकर हीरे की खदान खोद रहे मजदूर किशोर कुमार कुशवाहा के साथ देखने को मिला। मजदूर को पांच दिनों के अंदर दो बड़े हीरे मिले। आपको बता दे कि जब मजदूर किशोर कंकड़ युक्त चाल को टोकरी में धो कर सुखा कर उसे बीनने बैठे तो अचानक तेज चमकदार पत्थर की रोशनी से उसकी आंखे चौन्धिया गई और मजदूर की खुशी का ठिकाना नही रहा। हीरा लेकर मजदूर किशोर कुमार पन्ना हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे को जमा किया। हीरे का वजन 5 कैरेट 69 सेंट का बताया जा रहा है। इसके पहले मजदूर को उसी खदान से मंगलवार 3 सितंबर को 4 कैरेट 4 सेंट का हीरा मिल चुका है।Body:गरीब मजदूर का कहना है कि मैं मजदूरी करता था और अपने परिवार का पालन पोषण मजदूरी कर के करता था लेकिन उससे पूरे परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाता था मैंने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर सरकोहा में उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई,, जहां पर हमें कुछ ही दिन पहले 4.04 कैरेट का हीरा मिला था और अब उसी खदान में 5.69 कैरेट का हीरा मिला है जिसे मैंने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है इन पैसों से अब मैं अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई और उन्हें अच्छा अधिकारी बना सकूंगा। अपना और अपने बच्चों का सपना साकार कर सकूंगा।Conclusion:वही हीरा पारखी का कहना है कि किशोर कुमार कुशवाहा नामक मजदूर ने 5.69 कैरेट का हीरा जमा किया है जो कि जेम्स क्वालिटी का है और कुछ दिन पहले भी इसी मजदूर 4.04 कैरेट का हीरा जमा किया था इस खदान में 5 लोग पाटनर है पर पट्टा किशोर कुशवाहा के नाम है शीघ्र ही हीरा नीलामी कराई जाएगी फिलहाल इसे सरकारी खजाने ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है। 
बाइट :- 1 किशोर कुशवाहा (मजदूर)
बाइट - 2 अनुपम सिंह (हीरा पारखी, हीरा कार्यालय पन्ना)
Last Updated : Sep 9, 2019, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.