पन्ना। जिले की ग्राम पंचायत सिली, गुनौर, पड़ेरी को मिलाकर नगर परिषद गुनौर का गठन किया गया. 15 वार्डों वाली नवगठित नगर परिषद के गठन के बावजूद भी जिले की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. पानी की समस्या इसमें सबसे बड़ी है.
तीन ग्राम पंचायत को मिलाकर किया गया नगर परिषद का गठन
नगर परिषद गुनौर में पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं. नगर परिषद के गठन होने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं मिल पा रहा. लोगों का आरोप है कि परिषद लोगों से भारी भरकम टैक्स वसूलाता है. लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रहीं. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा सुनाई. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से महिलाएं मटके लेकर तहसील परिसर के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी हैं और प्रशासन से पेयजल मुहैया कराने की मांग कर रही हैं.
अचानक बोरवेल से निकली पानी की फुहार, देखे वीडियो
पाइपलाइन लगाने के बावजूद नहीं मिल रहा पानी
ग्राम पंचायत सिली गुनौर और पड़ेरी में शासन ने लाखों रुपए की राशि खर्च कर नल जल योजना लेकर आई. पाइपलाइन बिछाई गई, मगर ग्रामीणों तक पानी अब भी नहीं पहुंचा है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लिया जाएगा.