ETV Bharat / state

400 किमी की दंडवत यात्रा तय कर बाबा पहुंचे रैपुरा - 400 kilometer yatra

पन्ना के रैपुरा पहुंचे संत सतवीर यादव ने विश्वकल्याण के लिए दंडवत यात्रा का संकल्प लिया है और इसी संकल्प के साथ इनदिनों सुबह 7 बजे से वे अपनी दंडवत यात्रा शुरु कर देते है. जो अब तक 400 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है.

dandwat yatra
दंडवत यात्रा
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:32 PM IST

पन्ना। रैपुरा पहुंचे सतवीर यादव ने विश्वकल्याण के लिए दंडवत यात्रा का संकल्प लिया है. सुबह 7 बजे से रैपुरा बजरंग धाम से दंडवत यात्रा करते हुए ग्राम पीपलधार तहसील शमशाबाद जिला विदिशा के सतवीर यादव ने विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए पैदल दंडवत यात्रा कर रहे हैं. रैपुरा आते-आते उन्होंने 400 किलोमीटर की यात्रा कर ली है.

सतवीर यादव इस 400 किलोमीटर की यात्रा के बाद अब वे मैहर, चित्रकूट और काशी विश्वनाथ से दंडवत यात्रा करते हुए अपनी यात्रा संपन्न करेंगे. दंडवत यात्रा करते समय जिस गांव शहर में शाम हो जाती है. वे वहां पर वह एक लाइन खींचते हैं और दंडवत यात्रा को वहीं विराम लगा देते हैं फिर से दूसरे दिन लाइन के आगे दंडवत यात्रा प्रारंभ करते हैं.

सतवीर यादव दिन में आहार के समय फल ग्रहण करते हैं और रात में गांव के लोग जो भोजन देते हैं, उसे ही ग्रहण करते हैं. उन्होंने यह संकल्प शांति एवं विश्व कल्याण के लिए लिया है, जो इन दिनों हर रोज सुबह 7 बजे अपनी दंडवत यात्रा शुरु कर देते हैं.

पन्ना। रैपुरा पहुंचे सतवीर यादव ने विश्वकल्याण के लिए दंडवत यात्रा का संकल्प लिया है. सुबह 7 बजे से रैपुरा बजरंग धाम से दंडवत यात्रा करते हुए ग्राम पीपलधार तहसील शमशाबाद जिला विदिशा के सतवीर यादव ने विश्व शांति एवं विश्व कल्याण के लिए पैदल दंडवत यात्रा कर रहे हैं. रैपुरा आते-आते उन्होंने 400 किलोमीटर की यात्रा कर ली है.

सतवीर यादव इस 400 किलोमीटर की यात्रा के बाद अब वे मैहर, चित्रकूट और काशी विश्वनाथ से दंडवत यात्रा करते हुए अपनी यात्रा संपन्न करेंगे. दंडवत यात्रा करते समय जिस गांव शहर में शाम हो जाती है. वे वहां पर वह एक लाइन खींचते हैं और दंडवत यात्रा को वहीं विराम लगा देते हैं फिर से दूसरे दिन लाइन के आगे दंडवत यात्रा प्रारंभ करते हैं.

सतवीर यादव दिन में आहार के समय फल ग्रहण करते हैं और रात में गांव के लोग जो भोजन देते हैं, उसे ही ग्रहण करते हैं. उन्होंने यह संकल्प शांति एवं विश्व कल्याण के लिए लिया है, जो इन दिनों हर रोज सुबह 7 बजे अपनी दंडवत यात्रा शुरु कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.