पन्ना। जिले के गुनौर क्षेत्र के ककरहटी में किल कोरोना अभियान के तहत 41 व्यक्तियों के खिलाफ मास्क न पहनने पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं बीते दिनों पन्ना दौरे पर आए वन मंत्री विजय शाह का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और न ही मंत्री जी ने मास्क लगाया है.
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते कई लोगों पर कार्रवाई की गई. वहीं जनप्रतिनिधि ही कोरोना को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों मंत्री विजय शाह जिले के दौरे पर आए थे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.