ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

पन्ना जिले कि तहसील सिमरिया में पुल निर्माण कार्य समय में पूरा नहीं होने से ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन संकट में आ गया हैं.

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 10:37 AM IST

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रशासन भले ही गांवों के मुख्य मार्गों को बनाने के लिए तेजी से सड़क निर्माण का कार्य करा रही हैं. वहीं पन्ना जिले कि तहसील सिमरिया में पुल समय से न बनने के कारण ग्रामीणों को अपनी जान की बाजी लगाकर नाला पार करना पड़ रहा है.

जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे ग्रामीण
वहीं जिले में इस साल बारिश सामान्य से कम हुई है लेकिन कई छोटे नदी और नालों में पानी आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानिओं का कारण बना हुआ है, प्रशासन के द्वारा पुल निर्माण कार्यो पर ध्यान न देने वजह से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी व नाले पार करने पड़ रहे हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में आ गया है. बता दें की ऐसा ही एक मामला जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत महोड़ का है जहां ठेकेदार की लापरवाही से पुल निर्माण कार्य समय में पूरा नहीं होने से लगभग 3 हजार की आबादी वाले गांव में लोगों की जान खतरे में है, वहीं ठेकेदारों ने अभी तक ग्रामीणों के आवागमन के लिए महोड़ से तिघरा गांव जाने के लिए बीच में पुल का परिवर्तन मार्ग नहीं बनाया जिससे ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए टायर पर पलंग रख उस पर बैठकर नाला पार करना पड़ रहा हैं.इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हमें एक आवेदन मिला है जिसके तहत पूरी जांच कराकर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.

पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रशासन भले ही गांवों के मुख्य मार्गों को बनाने के लिए तेजी से सड़क निर्माण का कार्य करा रही हैं. वहीं पन्ना जिले कि तहसील सिमरिया में पुल समय से न बनने के कारण ग्रामीणों को अपनी जान की बाजी लगाकर नाला पार करना पड़ रहा है.

जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे ग्रामीण
वहीं जिले में इस साल बारिश सामान्य से कम हुई है लेकिन कई छोटे नदी और नालों में पानी आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानिओं का कारण बना हुआ है, प्रशासन के द्वारा पुल निर्माण कार्यो पर ध्यान न देने वजह से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी व नाले पार करने पड़ रहे हैं, जिससे लोगों का जीवन संकट में आ गया है. बता दें की ऐसा ही एक मामला जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत महोड़ का है जहां ठेकेदार की लापरवाही से पुल निर्माण कार्य समय में पूरा नहीं होने से लगभग 3 हजार की आबादी वाले गांव में लोगों की जान खतरे में है, वहीं ठेकेदारों ने अभी तक ग्रामीणों के आवागमन के लिए महोड़ से तिघरा गांव जाने के लिए बीच में पुल का परिवर्तन मार्ग नहीं बनाया जिससे ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए टायर पर पलंग रख उस पर बैठकर नाला पार करना पड़ रहा हैं.इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हमें एक आवेदन मिला है जिसके तहत पूरी जांच कराकर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.
Intro:पुल का निर्माण कार्य समय पर ना होने से ग्रामीणों को अपनी जान की बाजी लगाकर नाला करना पड़ रहा है पार

गांव तक नहीं पहुंच पाती प्रशासनिक सुविधाएं
गांव में घटना घटने पर टायर के ऊपर पलंग रखकर नाला पार करके ले जाना पड़ता है मरीजों को मुख्य मार्ग तक

प्रशासन की अनदेखी के चलते ठेकेदार की मनमानी हो रही उजागर

एंकर -भले ही मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गांव को मुख्य मार्ग बनाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव की सड़कों का विकास कार्य तेजी से करने में लगे हुए हैं लेकिन पन्ना जिले उन योजनाओं में यहां के ठेकेदार पतीला पुतते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पन्ना जिले में इस वर्ष सामान्य वर्षा से आधी बारिश हुई है....लेकिन कई छोटे छोटे नदी नालो में पानी आ जाने की बजह से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी बनी हुई है...जिला प्रशासन के द्वारा वारिश से पहले निर्माण कार्यो पर ध्यान न देने बजह से लोगो का जीवन संकट में आ गया है....ऐसा ही मामला पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत महोड़ का है.....जहाँ पुल का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से करीब 3 हजार की आवादी वाले गांवों के लोग खतरे में है..महोड ग्रामवासियों को महोड़ से तिघरा गांव जाने के लिए बीच में पुल का परिवर्तन मार्ग नहीं बनाया गया..जिस से ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए टायर पर पलंग रखकर उस पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं

वियो 1 - ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहित रोड व पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.... लेकिन ठेकेदार ने बरसात से पहले पुल का बैकल्पिक मार्ग भी नही बनवाया जिससे हम लोगों को नाला पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ रहा है हमारे गांव में अगर कोई घटना घट जाती है तो नाही हंड्रेड डायल आती है ना 108 वाहन आप आते हैं क्योंकि गांव तक आने के लिए बीच में गहरा नाला पड़ता है।

बाइट - बृजमोहन दिवेदी(स्थानीय ग्रामीण)
वाइट - जयशंकर (स्थानीय ग्रामीण)

इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि हमें एक आवेदन मिला है और हम वहां जाकर देखेंगे ठेकेदार के द्वारा बाकी लापरवाही की गई है कि नहीं हम इसकी जांच करके जल्द ही कार्य पूरा करवाएंगे।
वाइट - प्रेम नारायण सिंह ( तहसीलदार सिमरिया)

Body:पुल का निर्माण कार्य समय पर ना होने से ग्रामीणों को अपनी जान की बाजी लगाकर नाला करना पड़ रहा है पार

गांव तक नहीं पहुंच पाती प्रशासनिक सुविधाएं
गांव में घटना घटने पर टायर के ऊपर पलंग रखकर नाला पार करके ले जाना पड़ता है मरीजों को मुख्य मार्ग तक

प्रशासन की अनदेखी के चलते ठेकेदार की मनमानी हो रही उजागर

एंकर -भले ही मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गांव को मुख्य मार्ग बनाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव की सड़कों का विकास कार्य तेजी से करने में लगे हुए हैं लेकिन पन्ना जिले उन योजनाओं में यहां के ठेकेदार पतीला पुतते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पन्ना जिले में इस वर्ष सामान्य वर्षा से आधी बारिश हुई है....लेकिन कई छोटे छोटे नदी नालो में पानी आ जाने की बजह से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी बनी हुई है...जिला प्रशासन के द्वारा वारिश से पहले निर्माण कार्यो पर ध्यान न देने बजह से लोगो का जीवन संकट में आ गया है....ऐसा ही मामला पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत महोड़ का है.....जहाँ पुल का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से करीब 3 हजार की आवादी वाले गांवों के लोग खतरे में है..महोड ग्रामवासियों को महोड़ से तिघरा गांव जाने के लिए बीच में पुल का परिवर्तन मार्ग नहीं बनाया गया..जिस से ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए टायर पर पलंग रखकर उस पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं

वियो 1 - ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहित रोड व पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.... लेकिन ठेकेदार ने बरसात से पहले पुल का बैकल्पिक मार्ग भी नही बनवाया जिससे हम लोगों को नाला पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ रहा है हमारे गांव में अगर कोई घटना घट जाती है तो नाही हंड्रेड डायल आती है ना 108 वाहन आप आते हैं क्योंकि गांव तक आने के लिए बीच में गहरा नाला पड़ता है।

बाइट - बृजमोहन दिवेदी(स्थानीय ग्रामीण)
वाइट - जयशंकर (स्थानीय ग्रामीण)

वियो 2 - इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि हमें एक आवेदन मिला है और हम वहां जाकर देखेंगे ठेकेदार के द्वारा बाकी लापरवाही की गई है कि नहीं हम इसकी जांच करके जल्द ही कार्य पूरा करवाएंगे।
वाइट - प्रेम नारायण सिंह ( तहसीलदार सिमरिया)Conclusion:पुल का निर्माण कार्य समय पर ना होने से ग्रामीणों को अपनी जान की बाजी लगाकर नाला करना पड़ रहा है पार

गांव तक नहीं पहुंच पाती प्रशासनिक सुविधाएं
गांव में घटना घटने पर टायर के ऊपर पलंग रखकर नाला पार करके ले जाना पड़ता है मरीजों को मुख्य मार्ग तक

प्रशासन की अनदेखी के चलते ठेकेदार की मनमानी हो रही उजागर

एंकर -भले ही मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गांव को मुख्य मार्ग बनाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव की सड़कों का विकास कार्य तेजी से करने में लगे हुए हैं लेकिन पन्ना जिले उन योजनाओं में यहां के ठेकेदार पतीला पुतते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि पन्ना जिले में इस वर्ष सामान्य वर्षा से आधी बारिश हुई है....लेकिन कई छोटे छोटे नदी नालो में पानी आ जाने की बजह से ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी बनी हुई है...जिला प्रशासन के द्वारा वारिश से पहले निर्माण कार्यो पर ध्यान न देने बजह से लोगो का जीवन संकट में आ गया है....ऐसा ही मामला पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम पंचायत महोड़ का है.....जहाँ पुल का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार की लापरवाही से करीब 3 हजार की आवादी वाले गांवों के लोग खतरे में है..महोड ग्रामवासियों को महोड़ से तिघरा गांव जाने के लिए बीच में पुल का परिवर्तन मार्ग नहीं बनाया गया..जिस से ग्रामीणों को नाला पार करने के लिए टायर पर पलंग रखकर उस पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हैं

वियो 1 - ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहित रोड व पुल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.... लेकिन ठेकेदार ने बरसात से पहले पुल का बैकल्पिक मार्ग भी नही बनवाया जिससे हम लोगों को नाला पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ रहा है हमारे गांव में अगर कोई घटना घट जाती है तो नाही हंड्रेड डायल आती है ना 108 वाहन आप आते हैं क्योंकि गांव तक आने के लिए बीच में गहरा नाला पड़ता है।

बाइट - बृजमोहन दिवेदी(स्थानीय ग्रामीण)
वाइट - जयशंकर (स्थानीय ग्रामीण)

वियो 2 - इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि हमें एक आवेदन मिला है और हम वहां जाकर देखेंगे ठेकेदार के द्वारा बाकी लापरवाही की गई है कि नहीं हम इसकी जांच करके जल्द ही कार्य पूरा करवाएंगे।
वाइट - प्रेम नारायण सिंह ( तहसीलदार सिमरिया)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.