पन्ना। पन्ना जिले में लगातार चोरी, लूट की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते पन्ना कोतवाली पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है. कोतवाली पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक बंदूक और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
बता दें कि अमानगंज के रहने वाले दो शातिर बदमाश जो कि रामजानकी मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े हुए थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में कोतवाली टीआई का कहना है कि दोनों आरोपियों में एक आदतन अपराधी है, जो कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. जिसके पहले ही पुलिस ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.