पन्ना। जिले के पवई में दो और कोरोना के मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान दो दिनों तक बंद रहेंगे. साथ ही प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की है.
दरअसल पन्ना जिले के पवई में शनिवार देर शाम दो पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण हड़कंप मच गया है. जिसके कारण प्रशासन और पुलिस ने कड़ाई बरतना शुरू कर दिया. जिसके फलस्वरूप दो दिनों तक पवई नगर के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. शनिवार सुबह प्रशासन और पुलिस ने सख्ती के साथ दुकाने बंद कराई. तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया की दो पंचायत सचिव कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण दो दिन तक डोर-टू-डोर स्वास्थ्य सर्वे चलेगा. तब तक आवश्यक वस्तुओं की दूकानें छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है की आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले. मास्क जरूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. नगर परिषद सीएमओ विजय रैकवार ने बताया की कल दो पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण उन्हें पन्ना सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है. दो दिन तक मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर पवई नगर की सभी दुकानें बंद रहेगी.