पन्ना। जिले के पन्ना टाइगर रिजर्व का युवा बाघ पी- 213 (31) जिसे कान्हा के नाम से जाना जाता है. वह अब पूरे तरीके से ठीक हो चुका है. इसकी जानकारी पर्यटकों ने पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने दी थी. इसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई. बाघ अब पांच वर्ष का हो गया है. (tiger injured in panna tiger reserve)
स्वस्थ हुआ टाइगर कान्हाः फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि बीते महीनों बांधवगढ़ से लौटा बाघ अब ठीक हो गया है. बाघ को अपनी टेरिटरी बनाने के लिए कान्हा को पन्ना टाइगर रिजर्व में पूर्व से स्थापित कई बाघों से संघर्ष करना पड़ा था. इस दौरान उसके गले मे चोट की वजह से बड़ा घाव हो गया था. यह घाव अब प्राकृतिक रूप से ठीक हो चुका है. (tiger cured in panna tiger reserved)
पर्यटकों ने दी थी सूचनाः दरअसल एनएमडीसी के पास बसे हिनौता गांव में गाय के शिकार के दौरान पर्यटकों और आसपास के लोगों ने यह रोमांचित करने वाला दृश्य अपने मोबाइल में कैद किया था. इस दौरान कान्हा के गले में बड़ा घाव का निशान देखा गया था. इसकी जानकारी टाइगर रिजर्व प्रबंधन को भी दी गई थी. (panna tiger reserve tiger kanha new pic)
Tiger terror in Betul Sarni : सारणी में बाघ की दहशत, गाय पर किया हमला, वन विभाग गंभीर नहीं
जानकारी लगने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा कान्हा की सतत निगरानी की जा रही थी. हालांकि बाघ को कृत्रिम रूप से कोई भी दवा नहीं की गई थी. प्रबंधन के द्वारा प्राकृतिक रूप से घाव ठीक होने का इंतजार किया जा रहा था. अब फिर से पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने कान्हा की एक तस्वीर ली है, जिसमें बाघ पूरे तरीके से स्वास्थ्य दिखाई दे रहा है.