पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघ द्वारा एक जानवर के शिकार किए जाने का वीडियो सामने आया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के मझगवां रोड पर दारेरा मोड़ के पास एक बाघ जानवर का शिकार कर रहा था. तभी वहा से गुजर रहे कुछ लोगों ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो में वनराज एक जानवर का शिकार कर रहे हैं. पहले उन्होंने जानवर पर छपट्टा मारकर उसे घायल किया और फिर उसे मारने के बाद घसीटते हुए जंगल में ले गया. बाघ ने ये शिकार सड़क किनारे किया.
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते अब बाघ अक्सर सड़कों पर देखे जाते हैं, लेकिन जब वनराज अपने शिकार में मशगूल थे. तभी पास से गुजर रहे यात्रियों ने उनका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.