पन्ना। भारत में क्रिकेट को उत्सव की तरह मनाया जाता है. क्या बच्चे, बूढे़, नौजवान, महिलाएं, सभी में आईपीएल का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. इन दिनों आईपीएल का 16वां संस्करण चल रहा है. आईपीएल 2023 में फैंटसी ऐप्स का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां टीम बनाकर जीतने वालों को करोड़ों रुपए का इनाम दिए जाने का दावा किया जाता है. यहां क्रिकेट टीम बनाकर फैंस करोंडों रुपए जीत भी रहे हैं. आए दिन इसकी खबरें कहीं न कहीं से सामने आती रहती हैं. एमपी के पन्ना जिले के युवा रूपनारायण लोधी ने भी टाटा आईपीएल 2023 में 1 करोड़ रुपए जीते हैं.
दूसरी रैंक पाकर बने करोड़पति: पन्ना के पवई विधानसभा के शाहनगर के पिपरिया खुर्द के रहने वाले 21 वर्षीय रूपनारायण ने शनिवार दोपहर गुजरात लायंस और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में फैंटसी ऐप पर टीम बनाई थी. जिसमें दूसरी रैंक पा कर 1 करोड़ का इनाम जीता है. मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रूपनारायण के पिता खेती किसानी का काम करते हैं. रूपनारायण के माता पिता अपने बेटे को मिली इस राशि से बहुत खुश हैं. परिजनों ने बताया कि हम गरीब किसान हैं कल छोटी बेटी की लगन है. आर्थिक स्थिति अब पटरी पर आ सकेगी, रूपनारायण कहते हैं कि वह एमए फाइनल कर रहे हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बिजनेस में रुचि की वजह से अपना व्यवसाय शुरू करने का मन बना रहे हैं. इससे पहले भी एमपी में कई लोगों ने फैंटसी ऐप्स में करोड़ों रुपए जीत चुके हैं
Also Read |
करोड़ रुपए जिताने वाली टीम: रूपनारायण ने बताया कि इसी आईपीएल में खेलना शुरू किया. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में 49 रुपए इन्वेस्ट करके अपनी वर्चुअल टीम बनाई थी. रूपनारायण ने बताया कि उन्होंने गुरबाज को अपनी वर्चुअल टीम का कैप्टन बनाया था. जिसने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 रनों की शानदार पारी खेली. जिसका उन्हे वर्चुअल टीम में 236 प्वाइंट मिला. उन्होंने अपनी टीम में एन जगदीश, डेविड मिलर, सुनील नरेन, एंड्रयू रशेल, वी शंकर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जे लिटिल, एन अहमद और हर्षित राणा को अपनी टीम में शामिल किया था.