ETV Bharat / state

पन्ना: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

पन्ना में अचानक बारिश होने की वजह से एक ओर जहां फिर से ठंड लौट आई है. वहीं किसानों के माथे में एक बार फिर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं.

weather change in panna
बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 3:07 PM IST

पन्ना। अचानक बदले मौसम ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले दो दिनों से जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिस वजह से अचानक मौसम में फिर से ठंडक आ गई हैं.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

पिछले एक सप्ताह से लोगों को गर्मी के दिनों का अहसास होने ही लगा था कि अचानक मौसम ने अपने तेवर दिखा दिए. वहीं लोगों की मानें तो कल हुई हल्की बारिश के बाद आज सुबह से ही कोहरा छाया रहा और ठंडी हवा लोगों को कंपकंपा रही है. इस समय का मौसम एक बार फिर दिसंबर-जनवरी के महीनों की याद दिला रहा है.

weather change in panna
मौसम ने ली करवट

वहीं मौसम बदलने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों को इस बार अच्छी फसल होने की आशंका थी, तो वहीं खड़ी फसल के समय अचानक हुई तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर ला दी है. किसानों का कहना है कि तेज हवाओं से गेंहू की फसल झड़ रही है और गेहूं पतले हो रहे हैं. इसके साथ ही मसूर को भी नुकसान हो रहा है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के आसार हैं.

पन्ना। अचानक बदले मौसम ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले दो दिनों से जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई तो वहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. जिस वजह से अचानक मौसम में फिर से ठंडक आ गई हैं.

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

पिछले एक सप्ताह से लोगों को गर्मी के दिनों का अहसास होने ही लगा था कि अचानक मौसम ने अपने तेवर दिखा दिए. वहीं लोगों की मानें तो कल हुई हल्की बारिश के बाद आज सुबह से ही कोहरा छाया रहा और ठंडी हवा लोगों को कंपकंपा रही है. इस समय का मौसम एक बार फिर दिसंबर-जनवरी के महीनों की याद दिला रहा है.

weather change in panna
मौसम ने ली करवट

वहीं मौसम बदलने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों को इस बार अच्छी फसल होने की आशंका थी, तो वहीं खड़ी फसल के समय अचानक हुई तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीर ला दी है. किसानों का कहना है कि तेज हवाओं से गेंहू की फसल झड़ रही है और गेहूं पतले हो रहे हैं. इसके साथ ही मसूर को भी नुकसान हो रहा है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के आसार हैं.

Last Updated : Feb 22, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.