पन्ना। दक्षिण वन मंडल वन परिक्षेत्र रैपुरा का प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने दूसरी बार दौरा किया, जहां उनका भव्य स्वागत वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि दिसंबर 2005 के पहले वन भूमि पर कब्जा धारियों को पट्टे दिए जाएंगे. साथ ही नए अतिक्रमण वन भूमि पर कब्जा धारियों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जंगलों की अवैध रूप से कटाई करते हुए पकड़ा जाएगा, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.