पन्ना। जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है. जिसके बाद कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा के द्वारा सशर्त कुछ चीजों में छूट दी गई है और किराना और सब्जी की दुकानों का भी समय निर्धारित किया गया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर आवारागर्दी करते देखे जा रहे थे, जिसको देखते हुए अब पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए उन पर कार्रवाई करना शुरु कर दी हैं.
सब्जी दुकानों और किराना दुकानों का समय समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी दल बल के साथ नगर निरीक्षण पर निकले और बिना मास्क लगाए बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही उठक बैठक लगवाई. साथ ही दोबारा ऐसी गलती ना करने की हिदायत भी दी.
पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर के गली-मोहल्लों में पैदल मार्च किया गया और घरों के बाहर बैठे लोगों को भी समझाइश दी. इसके साथ घरों के बाहर खेल रहे बच्चों के परिजनों को भी बच्चों को घर के अंदर रहने की सलाह दी. पुलिस अधीक्षक पन्ना का कहना है कि अभी लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ है लोगों को यह समझना होगा कि वो नियमों का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकलें.