ETV Bharat / state

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन, सचिन तेंदुलकर के साथ TV पर मचा रही धूम - गाँव के बच्चों के लिए प्रेरणा

शहर की स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही हैं. आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 'जे' विज्ञापन के लिए साइन किया है.

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 6:05 PM IST

पन्ना। शहर की स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही हैं. जानवर गांव की आदिवासी बेटी आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 'जे' विज्ञापन के लिए साइन किया है. इस विज्ञापन की शूटिंग भी हो चुकी है. गंगा दी रिवर ऑफ पीपुल पर फिल्माए गए इस 2 मिनट 16 सेकेंड के विज्ञापन में आशा को एक ऐतिहासिक स्थल पर स्केट बोर्ड पर करतब करते दिखाया गया है.

जिले के छोटे से गांव जानवर से निकलकर विदेश पढ़ाई करने के लिए जाने वाली गांव की बेटी आशा को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. पिछले दिनों आशा को अपोलो टायर के विज्ञापन के लिए साइन किया गया था. भारत की विविधता को दर्शाते इस विज्ञापन को भारतीय संगीत पर आधारित गीत 'गंगा दी रीवर ऑफ पीपुल' पर फिल्माया गया है.

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन


फिलहाल आशा नोएडा की प्रकृति स्कूल में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इस विज्ञापन से मिली फीस का अधिकांश हिस्सा भी उसने उसी प्रोजेक्ट पर लगा दिया है. साथ ही गांव के बच्चों के जीवन को भी संवारने का प्रयास वो कर रही है. आशा की इस सफलता से उसके दोस्तों और गांव में स्केटिंग सीखने वाले सहयोगियों में खुशी का माहौल है. वहीं उन्होंने भी आशा की इस उड़ान पर बधाई देते हुए और तरक्की करने की शुभकामनाएं दी हैं.

पन्ना। शहर की स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही हैं. जानवर गांव की आदिवासी बेटी आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 'जे' विज्ञापन के लिए साइन किया है. इस विज्ञापन की शूटिंग भी हो चुकी है. गंगा दी रिवर ऑफ पीपुल पर फिल्माए गए इस 2 मिनट 16 सेकेंड के विज्ञापन में आशा को एक ऐतिहासिक स्थल पर स्केट बोर्ड पर करतब करते दिखाया गया है.

जिले के छोटे से गांव जानवर से निकलकर विदेश पढ़ाई करने के लिए जाने वाली गांव की बेटी आशा को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. पिछले दिनों आशा को अपोलो टायर के विज्ञापन के लिए साइन किया गया था. भारत की विविधता को दर्शाते इस विज्ञापन को भारतीय संगीत पर आधारित गीत 'गंगा दी रीवर ऑफ पीपुल' पर फिल्माया गया है.

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन


फिलहाल आशा नोएडा की प्रकृति स्कूल में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इस विज्ञापन से मिली फीस का अधिकांश हिस्सा भी उसने उसी प्रोजेक्ट पर लगा दिया है. साथ ही गांव के बच्चों के जीवन को भी संवारने का प्रयास वो कर रही है. आशा की इस सफलता से उसके दोस्तों और गांव में स्केटिंग सीखने वाले सहयोगियों में खुशी का माहौल है. वहीं उन्होंने भी आशा की इस उड़ान पर बधाई देते हुए और तरक्की करने की शुभकामनाएं दी हैं.

Intro:पन्ना के स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही है। जानवर गांव की निवासी आदिवासी बेटी आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी जे विज्ञापन के लिए साइन किया है इस विज्ञापन की शूटिंग भी हो चुकी है। गंगा दी रिवर ऑफ पीपुल पर फिल्माये गये इस 2 मिनिट 16 सेकेंड के विज्ञापन में आशा को एक ऐतिहासिक स्थल पर स्केट बोर्ड पर करतब करते दिखाया गया है।


Body:एंकर :- पन्ना जिले के छोटे से गांव जानवर से निकल कर विदेश पढ़ाई करने जाने वाली गांव की बेटी आशा को अब अंतराष्टीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है विगत दिनों जिले की इस बिटिया को अपोलो टायर के विज्ञापन के लिए साइन किया गया था। भारत की विविधता को दर्शते इस विज्ञापन को भारतीय संगीत पर आधारित गीत गंगा था रीवर आफ पीपुल पर फिल्माया गया है ।


Conclusion:बीओ :- 1 फिलहाल आशा नोएडा की प्रकृति स्कूल में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है इस विज्ञापन से मिली फीस का अधिकांश हिस्सा भी उसने उसी प्रोजेक्ट पर लगा दिया है साथ ही गांव के बच्चो के जीवन को भी सवारने का प्रयाश किया है। आशा की इस सफलता से उसके दोस्तों एवं साथ मे स्केटिंग सीखने वाले सहयोगियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने भी आशा की इस उड़ान पर बधाई देते हुये ओर तरक्की करने की शुभकामनाएं दी।
बाइट :- 1 चंचल
बाइट :- 2 सौरभ वर्मा
Last Updated : Jun 5, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.